logo

पहलगाम आतंकी हमला : मृतकों में बिहार के IB अधिकारी भी शामिल, परिवार के सामने ही मारी गोली

IB.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में अब तक 26 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। मरने वालों में बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले आईबी अधिकारी मनीष रंजन भी शामिल हैं। आतंकियों ने मनीष रंजन की उनके परिवार के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी। 

मनीष रंजन हैदराबाद में आईबी के कार्यालय में तैनात थे। वे अपनी छुट्टियों पर परिवार के साथ पहलगाम की बैसारन घाटी घूमने आए थे, तभी अचानक आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। मनीष के साथ अन्य पर्यटक भी थे, जिनमें से कई हमले में घायल हुए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों ने पहलगाम के पास एक लोकप्रिय घास के मैदान में अंधाधुंध फायरिंग की। इस हमले में पर्यटकों, स्थानीय लोगों और कुछ सेना के जवानों की जान गई है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, "यह एक बेहद निंदनीय हमला है। पूरा देश आतंक के खिलाफ एकजुट है।" उन्होंने मनीष रंजन के परिजनों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है। केंद्र सरकार ने भी हमले को गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News IB officer Pahalgam terror attack death