द फॉलोअप डेस्क
जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। मंगलवार को हुए इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस बीच एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट ने बवाल मचा दिया है। एक यूजर, जिसने खुद को इस्लामिक वकील और झारखंड का बोकारो निवासी बताया है, उसने लिखा, ‘शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा, अल्लाह तुम्हें हमेशा खुश रखे, आमीन, आमीन। हमें ज्यादा खुशी होगी अगर आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाया जाए।'' इसके बाद उसने एक और पोस्ट साझा किया और लिखा, ''हर लम्हा 24 घंटे शबाना रोज पुरे साल #Pahalgam में भारी फ़ोर्स की मौजूदगी होती है। बावजूद इसके हिंदू भाइयों का क़त्ल ए आम हशतगर्द तंज़ीम BJP की बड़ी साजिश है। पुलवामा की तरह, मज़हबी सफ़र अमरनाथ से कब्ल यह हमला उमर अब्दुल्लाह को बदनाम करने की बुरी साजिश है।'' इस पर यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और झारखंड पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद बोकारो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी हो कि मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक हैं, जो छुट्टियां मनाने वहां पहुंचे थे। हमला बेसरन घाटी में दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जहां भारी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। आतंकियों ने घोड़े की सवारी कर रहे, खाने का आनंद ले रहे और पिकनिक मना रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हमले के बाद कई भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है। अधिकारियों का मानना है कि आतंकी किश्तवाड़ से होकर बैसरन घाटी तक पहुंचे होंगे।