द फॉलोअप डेस्क
मशहूर कोचिंग शिक्षक खान सर सरकारी नौकरी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए फेमस हैं। इन्हें कुछ दिनों पहले बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने लीगल नोटिस भेजा है। हालांकि, इस नोटिस पर अब खान सर ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने कहा है कि भले ही उन पर क्रिमिनल केस लगे और दो साल की सजा हो जाए। लेकिन वह BPSC से माफी नहीं मांगेंगे।
BPSC ने दिया था माफी मांगने का आदेश
बता दें कि, BPSC ने खान सर को और अन्य लोगों को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का आदेश दिया था। इसके साथ ही कहा था कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो उनपर आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। यह नोटिस BPSC की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर आया था। जिसमें परीक्षार्थी दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे थे। इस मुद्दे पर खान सर ने BPSC अभ्यर्थियों का खुलकर समर्थन किया था।नोटिस पर क्या बोले खान सर
वहीं, नोटिस को लेकर खान सर ने अपने बयान में कहा है कि अगर लीगल नोटिस है तो उसका जवाब देंगे। लेकिन इस नोटिस में जो माफी की बात की गई है। उसे मैं कभी स्वीकार नहीं करूंगा। मैं बच्चों के लिए लड़ाई लड़ रहा था, अपने लिए नहीं। बच्चों ने कह दिया तो माफी मांग लूंगा। लेकिन हमें भरोसा है कि बच्चे आत्मसम्मान से समझौता नहीं करेंगे।
खान सर के 5 सेंटरों को भेजा गया नोटिस
खान सर ने आगे बताया कि BPSC ने उनके पांच कोचिंग सेंटर को नोटिस भेजा है। इनमें पटना, दिल्ली और प्रयागराज के सेंटर शामिल हैं। वहीं, इस दौरान तंज कसते हुए खान सर ने कहा कि देहरादून में भी उनका कोचिंग सेंटर है। लेकिन BPSC को इसका पता नहीं था, इसलिए वहां नोटिस नहीं भेजा गया।
खान सर ने कहा कि BPSC ने उनपर बच्चों को भड़काने का आरोप लगाया है, जो पूरी तरह गलत है। उनका कहना था कि आयोग ने खुद विभिन्न बयानों के माध्यम से बच्चों को असंतुष्ट किया है। उन्होंने बताया कि जब शिक्षकों की मीटिंग हुई थी, तब नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर विचार किया गया था। लेकिन बच्चों से संवाद किए बिना यह प्रक्रिया लागू करने का निर्णय लिया गया। खान सर के मुताबिक, वह बच्चों के हित में खड़े हैं और उनके लिए हर संभव संघर्ष करेंगे। चाहे इसके लिए उन्हें किसी भी कठिनाई का सामना क्यों न करना पड़े।