डेस्क:
देश में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव (Vice President election) को लेकर भी अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके लिए नामांकन प्रकिया 5 जुलाई यानि आज से शुरू हो गई है। यह नामांकन प्रकिया 19 जुलाई तक होंगी।
आगामी 6 अगस्त को होगा मतदान
चुनाव आयोग (election Commission) द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, पत्रों की जांच 20 जुलाई तक की जाएगी और 22 जुलाई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 6 अगस्त को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा और नतीजों की घोषणा भी उसी दिन यानी 6 अगस्त को ही कर दी जाएगी। बता दें कि मौजूदा उपराष्ट्रपति (Vice-President) एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।
बीजेपी उम्मीदवार पर कर रही मंथन
इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य वोट देने के पात्र होते हैं, जिसमें मनोनीत सदस्य भी शामिल होते हैं। बता दें कि सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों की ही तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। भाजपा में उम्मीदवार के नाम पर विचार मंथन जारी है, वहीं विपक्षी दलों को मिलकर अभी यह तय करना है कि नंबर नहीं होने के बावजूद अपना उम्मीदवार खड़ा करके सांकेतिक चुनावी लड़ाई लड़ी जाए या देश के नए उपराष्ट्रपति को निर्विरोध निर्वाचित होने दिया जाए।