द फॉलोअप डेस्क
बिहार में अगले साल 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर RJD नेता तेजस्वी यादव ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने झारखंड में हेमंत सरकार की मंईयां सम्मान योजना के तर्ज पर माई बहिन मान योजना लाने की बात कही है। साथ ही इसके तहत महिलाओं के खाते में हर महीने 2500 रुपये देने की बात कही है। अब तेजस्वी के इसी बयान पर नीतीश सरकार के मंत्री सुमित सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी की माई बहिन मान योजना, योजना कम गाली ज्यादा लगती है। पता नहीं कौन उनको यह सब विचार देता है और ये सब अभी ही याद आता है चुनाव से पहले। इसके अलावा मंत्री सुमित ने कहा कि तेजस्वी जब सरकार में थे, तब उनको अपना बात रखनी चाहिए थी। वे उपमुख्यमंत्री भी रहे हैं, लेकिन अब चुनाव आने पर वो ये सारी बातें कर रहे हैं।राजद ने किया सुमित पर पलटवार
वहीं, चकाई विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक सुमित के बयान पर राजद ने भी जोरदार पलटवार किया है। राजद के राज्यसभा संसद मनोज झा ने सुमित सिंह की भाषा पर आपत्ति जताते हुए कहा कि नीतीश कुमार के मंत्री ने तेजस्वी यादव के कमिटमेंट पर बड़ी अशोभनीय टिप्पणी की है। उनको तेजस्वी की माई बहिन मान योजना गाली ही लगेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पूरी सोच समझ में सबके प्रति ऐसी ही भावना है। अगर आपको सामाजिक परिवर्तन के बदलाव माई बहिन मान योजना गाली जैसा साउंड करता है, तो आपको ईश्वर सद्बुद्धि दें।