द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी 15वीं प्रगति यात्रा की शुरुआत बगहा के वाल्मीकिनगर के घोटवा टोला से की। यहां मुख्यमंत्री 17 मिनट तक रूके। इसके बाद बेतिया पहुंचे। 17 मिनट में उन्होंने विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया। जीविका दीदियों से मिले। यात्रा के दौरान 139 करोड़ की लागत से बनी विद्युत परियोजना का शुभारंभ किया। इस परियोजना के तहत दोन, दियारा और जंगल क्षेत्रों में नियमित और वोल्टेज युक्त बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही बगहा अनुमंडल के विकास के लिए 41 अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री ने मझौलिया के धोकराहां पंचायत के शिकारपुर गांव में 59 योजनाओं का उद्घाटन किए। इन योजनाओं पर 34.72 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। इनमें मनरेगा पार्क, पुस्तकालय, अमृत तालाब, SDRF भवन और खुला जिम जैसी सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने यहां 545.24 करोड़ रुपए की लागत से 300 योजनाओं का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले घोटवा टोला को पूरी तरह से सजाया गया था। गांव की महिलाओं ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। जीविका दीदियों ने विशेष स्टॉल लगाए, जहां मुख्यमंत्री ने हस्त निर्मित सामानों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है।
सीएम नीतीश कुमार की यह यात्रा कई चरणों में होगी। पहले चरण में सीएम नीतीश 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक पांच जिलों की यात्रा करेंगे। वहीं चार जनवरी से दूसरे चरण की यात्रा की गोपालगंज से शुरुआत करेंगे। सात और आठ जनवरी को सीएम मधुबनी में रात्रि विश्राम करेंगे। 13 जनवरी को समस्तीपुर में सीएम नीतीश कुमार अपने दूसरे चरण की यात्रा का समापन करेंगे। बिहार सरकार की ओर से इसके लिए पत्र जारी किया गया है। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वह संवाद भी कर सकते हैं, जिसकी सूचना यात्रा के समय दी जाएगी।