logo

BIHAR : नयी न्यूनतम मजदूरी दर आज से लागू, 7 से 11 रुपय की होगी वृद्धि

majdoor.jpg

पटना:
बिहार में आज से नयी न्यूनतम मजदूरी दर (new minimum wage rate) लागू होने जा रही है। इसके लागू होने के बाद मजदूरी दर में सात से 11 रुपय की वृद्धि (Seven to 11 rupees increase) होगी।  इस वृद्धि के तहत अब अकुशल कोटि के मजदूरों को कम से कम 373 रुपये रोजाना मिलेंगे। श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम (Labor Resources Minister Surendra Ram) की सहमति के बाद विभाग की ओर से इस बात की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। सरकार के इस आदेश का लाभ राज्य के तीन करोड़ कामगारों को होगा।


अकुशल श्रेणी के मजदूरों के मजदूरी में 7 रुपय की वृद्धि
अखबार में छपी एक खबर के अनुसार बढ़ी हुई मजदूरी दर 1 अक्तूबर यानि आज से लागू हो जाएगी। इसके तहत अकुशल श्रेणी के मजदूरों को 366 रुपये रोजाना में सात रुपये वृद्धि की गयी है। वहीं, इस श्रेणी के कामगारों को 373 रुपये रोजाना मिलेंगे। अर्ध कुशल श्रेणी में काम करने वाले कामगारों को 380 रुपये रोजाना में आठ रुपये की वृद्धि की गयी। इस तरह अर्ध कुशल कामगारों को अब 388 रुपये रोजाना तो कुशल श्रमिकों को 463 रुपये रोजाना में नौ रुपये वृद्धि करते हुए 472 रुपये मिलेंगे।

क्या है लागू हुई नयी मजदूरी दर
•    अकुशल कामगारों की मजदूरी 366 रुपये रोजाना से बढ़कर 373 रुपये हो गई
•    अर्धकुशल कामगारों की मजदूरी 380 रुपया से बढ़कर 388 रुपया
•    कुशल कामगारों की मजदूरी 463 रुपया से बढ़कर 472 रुपया
•    अतिकुशल कामगारों की मजदूरी 566 रुपया से बढ़कर 577 रुपया
•    लिपिकिय कामगारों की मजदूरी 10478 रुपया मासिक से बढ़कर 10688 रुपया मासिक