logo

पटना के बिहटा में 459 करोड़ की लागत से बनेगा नया एयरपोर्ट, AAI ने दी मंजूरी

78O8.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना के पास बिहटा में नया एयरपोर्ट बनाने की योजना को मंजूरी मिल गई है। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (AAI) ने इस परियोजना को हरी झंडी दे दी है। इस हवाई अड्डे का निर्माण 459 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा, जिसका कांट्रैक्ट एक रूसी कंपनी को दिया गया है। इसका उद्देश्य बिहार में एयर ट्रांसपोर्ट की सुविधाओं को बेहतर बनाना है।

राज्य के विकास को मिलेगा बढ़ावा
मिली जानकारी के अनुसार, बिहार सरकार ने इसके लिए 108 एकड़ जमीन आवंटित की है, जिस पर यह हवाई अड्डा बनेगा। यह हवाई अड्डा न केवल पटना को बल्कि पूरे बिहार और आसपास के इलाकों को भी जोड़ने का काम करेगा। इस नए हवाई अड्डे से बिहार के प्रमुख शहरों के बीच हवाई कनेक्टिविटी में इजाफा होगा, जिससे राज्य के विकास को बढ़ावा मिलेगा।एलिवेटेड रोड का भी होगा निर्माण
इसके साथ ही राज्य सरकार ने पटना से बिहटा तक एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की है। 2,000 करोड़ रुपए की लागत से दानापुर से बिहटा तक एलिवेटेड रोड का निर्माण 2026 तक पूरा होगा। इसके बनने से पटना और बिहटा के बीच यात्रा बेहद आसान और तेज हो जाएगी। इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि दोनों क्षेत्रों के आर्थिक विकास में भी गति आएगी।

कनेक्टिविटी होगी बेहतर
यह परियोजना बिहार के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। हवाई अड्डे और एलिवेटेड रोड के जरिए न सिर्फ हवाई यातायात में सुधार होगा, बल्कि राज्य के विभिन्न हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी। इसके परिणामस्वरूप बिहटा और आसपास के क्षेत्रों में व्यावसायिक और पर्यटन गतिविधियों में भी वृद्धि देखने को मिलेगी।

Tags - Patna Bihta Airport Approval of AAI Air Transport Connectivity Bihar News Latest News Breaking News