logo

मां-बेटे का झगड़ा सुलझाने गए पड़ोसी को मारी गोली, मौत; आरोपी गिरफ्तार 

FIRING1814.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मधुबनी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक मां और बेटे के बीच चल रहे झगड़े को सुलझाने गए युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना नरहिया थाना क्षेत्र के भपटियाही गांव की है। मृतक की पहचान भपटियाही गांव के ही रहने वाले 20 वर्षीय रोहन कुमार राय के रूप में की गयी है। मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। 

मां-बेटे का झगड़ा सुलझाने गया था रोहन
घटना के संबंध में फुलपरास डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपी वरूण का किसी बात पर अपनी मां से झगड़ा हो रहा था। लड़ाई का शोर-शराबा सुनकर मृत रोहन मां-बेटे के बीच हो रहे झगड़े को सुलझाने पहुंचा। इस पर गुस्साए वरुण ने रोहन को गोली मार दी। इसके बाद घायल रोहन को फुलपरास रेफरल अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी भेज दिया। डीएसपी ने जानकारी दी कि रोहन ट्रैक्टर चलाकर अपना जीवन-यापन करता था। इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी वरुण को पिस्तौल और गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस परिजनों और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ले रही है।

आरोपी का मृतक के साथ हुआ था विवाद
वहीं, इस मामले में रोहन के परिजनों ने बताया कि एक सप्ताह पहले भी रोहन और वरुण के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसे लेकर वरुण गुस्से में था। गुरुवार रात जब मां-बेटे के बीच हो रहे झगड़े को सुलझाने के लिए रोहन वहां गया, तो वरुण को मौका मिल गया और उसने गोली मारकर रोहन की हत्या कर दी।मृतक की मां का आरोप- घर से ले जाकर मारी बेटे को गोली

इस घटना के संबंध में मृतक की मां रामकला देवी ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे घर से ले जाकर गोली मारी गई है। रामकला देवी ने बताया कि आरोपी का दोस्त रोहन को घर से बुलाकर ले गया था। इसके बाद वरूण ने उसे गोली मार दी। उन्होंने कहा कि 5-7 दिन पहले भी आरोपी के साथ उनके बेटे का झगड़ा हुआ था। इसी का बदला आरोपी ने उनके बेटे की हत्या कर लिया है।

वहीं, इस मामले में नरहिया थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुनीलमार मंडल कुमान ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है। परिजनों ने बताया कि मृतक रोहन के पिता के पहुंचने और अंतिम संस्कार होने के बाद आवेदन देंगे। इस पर पुलिस ने कहा कि आवेदन में विलंब होने के कारण कार्रवाई करने में असुविधा हो रही है। 

Tags - Madhubani Dispute of Mother and Son Youth shot Death Accused arrested Crime News