logo

प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की हत्या या आत्महत्या, FIR दर्ज; पुलिस कर रही जांच 

deathhh.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के सीतामढ़ी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां प्रेमिका से मिलने गए एक युवक को कथित रूप से मौत के घाट उतार दिया गया। घटना परशुरामपुर पंचायत के वार्ड-7 तीन टोली की बतायी जा रही है। मृतक की पहचान परशुरामपुर के रहने वाले सूरज साह के 19 वर्षीय पुत्र उमेश साह के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हमेशा उमेश अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया करता था, जिस बात का युवती के परिजन विरोध किया करते थे। फिलहाल, युवक के परिजनों के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज पुलिस मामले की जांच कर रही है।मृतक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक उमेश बुधवार को अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर मिलने पहुंचा था। उस वक्त युवती अपनी मां के पास सो रही थी। ऐसे में उमेश ने उसे उठाने का प्रयास किया। लेकिन उमेश को ऐसा करते प्रेमिका की मां ने देख लिया। इसके बाद युवती के परिजनों ने धारदार हथियार से युवक का हाथ काट दिया। इस पर आवेश में आकर प्रेमी ने खुदकुशी कर ली। हालांकि, इस मामले में उमेश के परिजनों ने युवती के घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया है। साथ ही थाने में प्रेमिका के माता-पिता सहित 2 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी भी दर्ज करवायी है।लड़की के घरवालों ने की हत्या
घटना को लेकर उमेश के घरवालों ने कहा कि मृतक का काफी दिनों से युवती के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इससे लड़की के माता-पिता काफी नाराज थे। ऐसे में जब बुधवार को उमेश लड़की से मिलने उसके घर पहुंचा, तो लड़की के घरवालों ने धारदार हथियार से गला काटकर उमेश की हत्या कर दी। इसके बाद शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए घर पर फेंक दिया। 

जल्द सुलाझाया जाएगा मामला
बहरहाल, परसौनी थानाध्यक्ष ओमपुकार प्रिय ने जानकारी दी कि युवक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा चुका है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा। फिलहाल, मृतक के परिजनों ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवायी है। इस आवेदन में युवती के पक्ष के महंग साह, गौरीशंकर साह, तेतरी देवी और कुसमी को नामजद बनाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है, जल्द की मामले को सुलझा लिया जाएगा।

Tags - Sitamarhi Murder or Suicide Crime News FIR Registered Bihar News Latest News Breaking News