logo

झाड़ू को लेकर हुए विवाद में सास-बहू को लाठी-डंडे से पीटा, एक की गई जान

ccrime1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के समस्तीपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां झाड़ू को लेकर हुए मामूली विवाद में एक महिला की मौत हो गई। घटना पटोरी थानाक्षेत्र के चांदपुर धमौन गांव की है। यहां नई झाड़ू को लेकर हुए झगड़े में पट्टीदारों ने लाठी-डंडे से सास-बहू की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस मारपीट में दोनों सास-बहू बुरी तरह से घायल हो गईं। परिजनों ने दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से स्थिति गंभीर होने के कारण सास-बहू को पटना रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के क्रम में बहू कविता देवी की मौत हो गई। वहीं, सास की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।  परिजनों ने क्या बताया
इस घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम को मनीष कुमार की मां मानती देवी नई झाड़ू खरीदकर लाई थी, जिसे उसने आंगन में रख दिया। लेकिन किसी ने उनकी नई झाड़ू की जगह पर पुरानी झाड़ू रख दी। ये देखकर मानती देवी ने गुस्से में गाली देना शुरू कर दिया। उन्हें गाली देता सुनकर, उनके पट्टीदार (गोतिया) उन्हें लाठी डंडे से मारने लगे। सास की पिटाई देख बीच-बचाव करने आई बहू के साथ भी पट्टीदारों ने मारपीट की। इससे दोनों सास-बहू गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। परिजनों ने देर रात दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह बहू कविता की मौत हो गई।आरोपी जुलूम राम हुआ गिरफ्तार
उक्त मामले के बारे में जानकारी देते हुए पटोरी डीएसपी बीके मेधावी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जुलूम राम को भी गिरफ्तार कर लिया है। मेधावी ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार मारपीट के पीछे का कारण नई झाड़ू की जगह पुरानी झाड़ू रखना बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस मामले में जुलूम राम सहित कई अन्य लोगों के विरूद्ध भी मामला दर्ज किया गया है। 

Tags - Dispute over broom 1 killed Brutual murder Bihar Bihar News Bihar latest News