द फॉलोअप डेस्क
बिहार के पूर्णिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बायसी के राजद विधायक मु रुकमुद्दीन की पत्नी और उनके रिश्तेदारों के नाम पर मनरेगा के जॉब कार्ड जारी होने का मामला सामने आया है। इन जॉब कार्डों के आधार पर कई योजनाओं में काम दिखा कर सरकारी राशि का उठाव किया गया है। इसमें मिट्टी भराई से लेकर पौधारोपण तक शामिल हैं। इस खुलासे के बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। गलत तरीके से उठायी गई राशि
बताया जा रहा है कि बायसी के राजद विधायक मु रुकमुद्दीन ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह पता लगाना जरूरी है कि ऐसा कैसे हुआ और इसके पीछे का कारण क्या है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बायसी प्रखंड के मीणापुर पंचायत में सरकारी नियमों की अनदेखी करते हुए मनरेगा के जॉब कार्ड जारी किए गए। इनके जरिए सरकारी राशि का गलत तरीके से उठाव किया गया। इस मामले में विधायक की पत्नी, नरगिस जहां के नाम पर जॉब कार्ड जारी किया गया। साथ ही सालों तक कई योजनाओं में काम दिखाकर राशि का उठाव किया गया।
विधायक के भाई का भी है जॉब कार्ड
इसके अलावा विधायक के भाई मु जकीउद्दीन, जो वर्तमान में बायसी के उच्च विद्यालय में सरकारी शिक्षक हैं, उनके नाम से भी मनरेगा का जॉब कार्ड जारी किया गया और राशि का उठाव हुआ। विधायक की बहन और बायसी की पूर्व प्रखंड प्रमुख कैशर जहां के नाम पर भी जॉब कार्ड जारी किया गया था। इस बात की पुष्टि मनरेगा बायसी प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी रामानुज ने की है। रामानुज ने बताया कि विधायक के परिवार के सदस्य और उनके रिश्तेदारों के नाम पर जॉब कार्ड जारी किए गए थे और इसके आधार पर काम दिखाकर राशि का उठाव किया गया है।
वहीं, मीणापुर पंचायत के रोजगार सेवक प्रकाश कुमार बादल ने कहा कि यह मामला हाल ही में सामने आया है और सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं।
जानकारी हो कि विधायक के चचेरे भाई मु सैयद हसनैन और नाज फातमा के नाम पर भी जॉब कार्ड जारी किया गया था। इन सभी के नाम पर कार्य दिखा कर राशि का उठाव किया गया। अब यह मामला जांच के दायरे में है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।