द फॉलोअप डेस्क
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के तारीखों का ऐलान कर दिया है। दोनों परीक्षा फरवरी महीने में होगी। इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी जो 12 फरवरी तक चलेगी। वहीं मैट्रिक की परीक्षा 15 फरवरी से 23 फरवरी तक होगी। सोमवार को बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा से संबंधित वार्षिक कैलेंडर 2024 जारी किया है।
इंटरमीडिएट का प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी से
आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन 01 फरवरी 2024 से 12 फरवरी तक होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक होगी। जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से 5:15 बजे तक होगी। वहीं इंटरमीडिएट का प्रैक्टिकल एग्जाम 10 जनवरी से 20 जनवरी के बीच होगा।
मैट्रिक की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू
मैट्रिक की परीक्षा की तारीखों को लेकर आनंद किशोर ने बताया कि 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी, जो 23 फरवरी तक चलेगी। यह एग्जाम भी दो पालियों में होगा। प्रैक्टिकल एग्जाम 18 जनवरी से 20 जनवरी के बीच होगा।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N