द फॉलोअप डेस्क
शनिवार देर रात पटना के कदमकुआं इलाके में स्थित अर्पणा मार्केट के एक कॉम्प्लेक्स की तीन मंजिला इमारत में आग लग गई, जिससे कई दुकानें जलकर खाक हो गईं और एक कर्मचारी की दम घुटने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और लगभग चार से पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दुकानदारों के अनुसार, इस अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। अर्पणा मार्केट के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित 6 दुकानें जल गईं, जबकि दूसरे तल पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक भी आग की चपेट में आ गया, जिससे बैंक में रखे कुछ सामान जलकर नष्ट हो गए।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, एक ओवरलोड ट्रक के गुजरने के दौरान बिजली के तार टूट गए, जिसके बाद आग भड़क उठी और देखते ही देखते कॉम्प्लेक्स की पूरी इमारत में फैल गई। इस घटना में एक मिठाई दुकान में काम करने वाले कर्मी मनीष की दम घुटने से मौत हो गई। मनीष यूपी के हाथरस का रहने वाला था और वह 5 महीने पहले ही इस दुकान में काम करने के लिए आया था। इस अगलगी से कई दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, और पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।