द फॉलोअप डेस्क
दुबई में आज भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है। बता दें कि इसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान की ओर से इमाम-उल-हक और बाबर आजम ओपनिंग के लिए उतरे थे। लेकिन 8 ओवर 2 बॉल के बाद महज 23 रन बनाकर बाबर आजम को वापस पवेलियन लौटना पड़ा। हार्दिक पांड्या ने बाबर का शिकार किया। वहीं, बाबर के आउट होने पर सऊद शकील मैदान में उतरे। वहीं, अक्षर पटेल ने कुलदीप यादव की गेंद पर इमाम को रन आउट किया। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए फखर जमां की जगह इमाम-उल-हक की एंट्री की है। इसका कारण फखर का चोटिल होना बताया गया है। हालांकि, भारतीय टीम ने कोई फेरबदल नहीं किया है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम उत्साह के साथ खेल रहे हैं। भारत ने टूर्नामेंट के पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से धूल चटाकर विजयी आगाज किया था। ऐसे में रोहित ब्रिगेड अब रविवार को लगातार दूसरी जीत दर्ज के साथ सेमीफाइनल की दावेदारी पुख्ता करने के लिए मैदान में उतरी है।