logo

गंगा नदी में नाव पलटने से हुआ बड़ा हादसा, 6 बच्चों के लापता होने का संदेह

drowning11.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के कटिहार जिले में गंगा नदी में नाव पलटने के कारण बड़ा हादसा हुआ है। घटना जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के दिलारपुर हथकोला घाट के पास की है, जिसमें लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई। इससे नाव में सवार लगभग 14-15 लोग नदी में गिर गए। लेकिन तैराकी आने के कारण कुछ लोग नदी से बाहर निकल आए। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में नाव में सवार करीब 6-8 बच्चे लापता हैं। चूंकि, बच्चों के परिजन अभी तक सामने नहीं आए हैं, इसलिए इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही है। वहीं, इस दौरान दिलारपुर से 2 अभिभावक सामने आए हैं, जिनकी 2 बेटियां हादसे के समय नाव पर सवार थीं, लेकिन अब लापता हैं।

बच्चों को ढूंढ़ने का किया जा रहा प्रयास
बता दें कि हादसे के बाद 2 लड़कियों की लाश मिलने की चर्चा हो रही थी, लेकिन इस बात की  प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पाई। वहीं, हादसे की जानकारी मिलने के बाद मनिहारी SDO सिद्धार्थ और SDPO मनोज कुमार के साथ थाना अध्यक्ष पंकज आनंद और विधायक मनोहर प्रसाद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से नाव के पलटने से लापता हुए बच्चों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गांव के करीब 12-14 बच्चे और कुछ लोग परवल खेत में मजदूरी करने के लिए नाव से जा रहे थे। इसी बीच ओवरलोड होने के कारण नाव पलटने से हादसा हुआ।

लापता बच्चों का किया जा रहा आंकलन
वहीं, इस घटना को लेकर प्रशासन ने बताया कि अभी तक केवल 2 बच्चों के परिजनों ने ही अपने बच्चों के नाव में सवार होने और लापता होने की बात कही है। इस घटना के बाद असल में कितने बच्चे लापता हैं और कितने बच्चे नाव में सवार थे? इस बात का आंकलन किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही इलाके में कोहराम मचा हुआ है।
 

Tags - Major accident in Ganga 6 missing Bihar News News Bihar Bihar latest News News