द फॉलोअप डेस्क
बिहार में एक बड़े लॉटरी कांड का खुलासा हुआ है। रोहतास पुलिस ने सासाराम में एक अंतर्राज्यीय अवैध लॉटरी रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने चेनारी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव स्थित गजानन सिद्धि विनायक फूड्स कंपनी के परिसर से 45 करोड़ रुपये के लॉटरी टिकट जब्त किए। इसके साथ ही 4 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और छपाई मशीनों को भी बरामद किया है।
पुलिस ने किया 5 को गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने रैकेड में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मनीष कुमार उर्फ मनीष यादव, रवीन्द्र कुमार, रिषू गुप्ता, सुभाष कुमार और सागर कुमार के रूप में हुई है। इस कार्रवाई की जानकारी पुलिस उप महानिरीक्षक सत्यप्रकाश ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के जरिए दी। उन्होंने बताया कि पिछले 2 दिनों से की गई छापेमारी के दौरान लॉटरी टिकटों के साथ-साथ उसे बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए। मुख्य सरगना है फरार
मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि इस अवैध कारोबार का मुख्य सरगना पवन झुनझुनवाला है। वह कई राज्यों में लॉटरी रैकेट चला रहा था। फिलहाल, पवन झुनझुनवाला फरार बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस लगातार उसकी गिरफ्तारी की कोशिश में लगी है।
कई जिलों में हो चुकी है छापेमारी
मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले औरंगाबाद और रोहतास के डेहरी और चेनारी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई थी। इस अभियान को STF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने मंगलवार को अंजाम दिया था। इसी दौरान गजानन सिद्धि विनायक राइस मिल से 4 ट्रक लॉटरी टिकट बरामद हुए थे। इन टिकटों को मिल के गोदाम में छिपाकर रखा गया था, जहां से इन्हें आसपास के जिलों में वितरित किया जाता था।
SP ने की मामले की पुष्टि
जानकारी हो कि SP रौशन कुमार ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि यह एक बड़ी सफलता है और मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस ने कहा है कि अवैध लॉटरी कारोबार के इस नेटवर्क के बारे में और भी कई अहम जानकारी मिल सकती है, जिसकी तहकीकात की जा रही है।