logo

पटना में लोजपा नेता पर हमला, गाड़ी में लगाई आग; हिरासत में आरोपी

wdrw.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। यहां जिले के कृष्णापुरी थाना क्षेत्र में एक लोजपा नेता पर हमला हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, लोजपा नेता श्रवण अग्रवाल की जान लेने की कोशिश की गई है। हालांकि, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक्शन लिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया। बता दें कि श्रवण कुमार पशुपति पारस गुट के नेता हैं।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि श्रवण अग्रवाल का आरोप है कि आरोपी ने उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी में आग लगाकर, उन्हें मारने का प्रयास किया है। लोजपा नेता के इस आरोप पर पुलिस ने आरोपी ई-रिक्शा चालक रिजवान को हिरासत में ले लिया है। साथ ही उससे पूछताछ भी शुरू कर दी है।

घटना को लेकर आरोपी रिजवान ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि लोजपा नेता ने उसकी ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त कर दी। इसके अलावा उसके साथ मारपीट भी की। बहरहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Tags - Patna LJP Leader Shravan Agarwal Attacked Accused in Custody Bihar News Latest News Breaking News