द फॉलोअप डेस्क
बिहार के सिवान,सारण और गोपालगंज जिलों में जहरीली शराब पीने से मौतौं के मामलें में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ सात महिलाओं समेत 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होनें बताया कि तीनों जिलों में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 37 लोगों कि मौत हुई है। मशरख थाने के प्रभारी और भगवानपुर चौकी पर तैनात एक अन्य पुलिस अधिकारी को उनके क्षेत्राधिकार में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में कर्तव्य में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है।
2 थानेदार सस्पेंड, चौकीदारों पर भी गिरी गाज
सारण रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश कुमार ने बताया मशरख और भगवानपुर हाट के थानेदारों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा मगहर,औरिया और इब्राहिमपुर क्षेत्रों के तीन चौकिदारों को पहले ही निलंबित कर दिया है।
शराबकांड का मास्टरमाईंड गिरफ्तार
छपरा के मशखर, सिवान के भगवानपुर थाना क्षेत्र और गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से 37 लोगों की मौत जिम्मेवार अवैध शराब कारोबारी मंटु सिंह समेत कई आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. सारण रेंज के डीआईजी नीलेश कुमार ने इस मामल़े में कई महत्वपूर्ण सुराग हासिल किए है। मुख्य आरोपी मंटू सिंह आप्राथमिक आरोपी दीपक चौधरी को स्पेशल टीम ने दबोच लिया है।
कूरियर से आई थी शराब
पुलिस के अनुसार इसमें कूरियर की भूमिका भी सामने आई है। उसके खिलाफ भी जॉच की जा रही है। डीआईजी ने बताया कि इस मामले में स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा।