logo

बेगूसराय में दिनदहाड़े जमीन ब्रोकर को गोलियों से भूना, मौत; इस तरह दिया वारदात को अंजाम

firing_crime.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के बेगूसराय से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां बेलगाम अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े एक शिक्षिका के पति को गोलियों से भून दिया। मिली जानकारी के अनुसार, गंभीर रूप से घायल शिक्षिका के पति ने इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान लोहियागनर थाना के बाघी मोहल्ला के रहने वाले रामोतार महतो के 50 वर्षीय पुत्र विद्यानंद महतो के रूप में की गई है।

मृतक पेशे से जमीन ब्रोकर था, उसे 4 गोलियां मारी गई हैं। इनमें से 3 गोली उसकी छाती और एक गोली सिर पर लगी। इस वजह से उनकी मौत हो गई। वहीं, जमीन ब्रोकर की मौत की खबर सुनकर काफी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंचे।पत्नी की छुट्टी का आवेदन देने जा रहा था मृतक
बताया जा रहा है कि मृतक विद्यानंद महतो पत्नी जानकी देवी की छुट्टी का आवेदन लेकर बाइक से स्कूल जा रहा था तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना नागदह सेवा सदन के पास की है। बदमाशों ने पहले विद्यानंद को पहले रोका, इसके बाद ताबड़तोड़ उनपर आधा दर्जन गोलियां चला दी। इससे वह बुरी तरह घायल होकर बाइक से नीचे गिर गये। इस पर बदमाशों ने उन्हें मृत समझ कर वहीं छोड़ दिया और मौके से फरार हो गये। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाघी बहियार में स्थित 32 कट्टे के प्लॉट की भूमि, जिसे विद्यानंद महतो ने देखरेख में लिया था, वो विवादित है। इस जमीन पर कई लोग दावा करने लगे हैं और एक अन्य व्यक्ति ने खुद को हिस्सेदार बताते हुए उस भूमि की बिक्री शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जमीन पर कई ब्रोकरों की निगाह थी, लेकिन उनमें से कुछ यह नहीं चाहते थे कि पूरी बिक्री केवल विद्यानंद महतो के हाथों ही हो। इसी बीच एक जमीन ब्रोकर ने नागदह के एक कुख्यात अपराधी को सुपारी दे डाली। इसी कारण बदमाशों ने विद्यानंद की हत्या की।

Tags - Begusarai Murder Land broker shot dead Crime News Bihar News Latest News Breaking News