द फॉलोअप डेस्क
बिहार में अपराधियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां राजधानी पटना के मेहदीगंज थाना क्षेत्र में में बदमाशों ने एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी। मजदूर का शव रानीपुर रसूलपुर गांव के पास से मिला है। बताया जा रहा है कि मृतका सोमवार दोपहर से ही गायब था। वहीं, मृतक की पहचान बेगमपुर सती चौरा के रहने वाले संतोष बिंद के रूप में की गई है।परिवार में इकलौता कमाने वाला था संतोष
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि संतोष घर में अकेला कमाने वाला था। वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके परिवार में एक बेटा, 3 बेटियां और विधवा मां हैं, जिनका संतोष सहारा था। संजीत कुमार ने बताया कि संतोष के लापता होने के बाद हमलोगों ने उसे काफी ढूंढा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला।पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
मिली जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने गोली मारकर संतोष की हत्या की है। इसके साथ ही अनुमान है कि गोली चलने की आवाज आसपास के लोगों ने भी सुनी होगी। लेकिन, फिलहाल हर कोई घटना के संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस CCTV की मदद से मामले की जांच कर रही है। वहीं, थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान हो गई है। गोली मारकर हत्या की गई है। एक बाइक बरामद हुआ है। अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।