द फॉलोअप डेस्क
पटना के गर्दनीबाग में जारी छात्रों के प्रदर्शन में खान सर भी शामिल हो गए है। बीपीएससी की 70वी परीक्षा रद्द करने और दोबारा एग्जाम की डिमांड कर रहे छात्रों को सियासी दलों के साथ-साथ खान सर का भी समर्थन मिला है। छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुए खान सर ने छात्रों की मांग को सही बताते हुए कहा कि हम आयोग से केवल दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं। पहले देश की जीडीपी गिरी, फिर बिहार में पुल गिरे, और अब बीपीएससी गिर गया है।
मौके पर खान सर ने कहा कि इस पूरे मामले में प्रशासन को अच्छे तरीके से जांच करानी चाहिए। खान सर ने आयोग पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि परीक्षा में धांधली हुई है। इसे छिपाने के लिए नॉर्मलाइजेशन का सहारा लिया गया। वे आयोग के अध्यक्ष मनु भाई परमार को भ्रष्ट बताते हुए नार्को टेस्ट की मांग की, ताकि यह साबित हो सके कि परीक्षा में कोई धांधली नहीं हुई है।
खान सर ने आगे कहा कि हमारी एक ही मांग है कि बीपीएससी फिर से परीक्षा कराए। खान सर ने कहा कि बीपीएससी की कार्यशैली शुरू से ही सवालों के घेरे में रही है। बीपीएससी के रवैये के कारण प्रतिभावान छात्र सोनू की जान चली गयी। इस दौरान खान सर ने अभ्यर्थियों संग फिर से एग्जाम कराने का नारा दिया है।