logo

कटिहार SDPO पर कसेगा शिंकजा, पुलिस मुख्यालय से कार्रवाई की सिफारिश; किया है ये कारनामा

fir3.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के एक अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने पूरी पुलिस महकमे की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस मामले पर अब कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। घटना कटिहार जिले के सदर-2 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार से जुड़ी है, जिन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसमें आरोप लगाया गया है कि धर्मेंद्र कुमार ने पूर्णिया की एक विशेष टीम को जरूरी सहयोग नहीं दिया और गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाया। 

SDPO के कारण प्रभावित हुई जांच
इस मामले को लेकर पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्रीय DIG से शिकायत की थी, जिसके बाद जांच शुरू हुई। इस पर DIG ने कटिहार के SP से पूरी रिपोर्ट मांगी और 7 फरवरी को SP ने अपनी जांच रिपोर्ट भेजी। रिपोर्ट में बताया गया कि धर्मेंद्र कुमार के दिशा-निर्देशों से छापेमारी प्रभावित हुई। साथ ही इसमें स्थानीय थाने की कमजोर सूचना संकलन और तैयारी भी जिम्मेदार रही। छापेमारी से जुड़ा है मामला
यह मामला 2 फरवरी की रात की एक छापेमारी से जुड़ा है, जब पूर्णिया के SP ने कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में एक विशेष टीम भेजी थी। SDPO ने इस छापेमारी में अपेक्षित सहयोग नहीं किया। यही कारण था कि टीम को कठिनाई का सामना करना पड़ा। इसके बाद कटिहार पुलिस ने मामले की जांच की और SDPO तथा कोढ़ा थाने के थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा।

अब कटिहार SP की रिपोर्ट के आधार पर DIG प्रमोद कुमार मंडल ने पुलिस मुख्यालय को कार्रवाई की सिफारिश भेज दी है। पुलिस मुख्यालय ने इस रिपोर्ट की समीक्षा शुरू कर दी है। इसके बाद अब कार्रवाई की दिशा में निर्णय लिया जाएगा।

Tags - Purnia Katihar SDPO Police Headquarters DIG Raid Bihar News Latest News Breaking News