द फॉलोअप डेस्क
केंद्रीय मंत्री और हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी इन दिनों मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में दिल्ली और झारखंड के चुनावों में उनकी पार्टी को कोई सीट नहीं मिलने के कारण उनकी नाराजगी सामने आई थी। मंगलवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर आयी कि जीतन राम मांझी कैबिनेट छोड़ने का विचार कर रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई दी है।मरते दम तक पीएम के साथ रहूंगा खड़ा
इसे लेकर मांझी ने स्पष्ट किया कि जो खबरें उनके इस्तीफे को लेकर फैलाई जा रही हैं, वे पूरी तरह से गलत हैं। उन्होंने कहा, "कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों ने यह भ्रामक खबरें प्रसारित की हैं कि मैं कैबिनेट से इस्तीफा देने वाला हूं। असल में, मुंगेर की सभा में देर होने के कारण मैंने मजाक करते हुए कहा था कि अगर हम समय पर नहीं पहुंचे, तो मेरी फ्लाइट मिस हो जाएगी और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा।" उन्होंने यह भी कहा कि वह मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े रहेंगे। वह उनका समर्थन कभी नहीं छोड़ेंगे।
मांझी ने लगाया आरोप
जीतन राम मांझी ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ मीडिया समूह विपक्ष के इशारे पर उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह स्थिति जारी रही, तो वह उनके खिलाफ न्यायालय का रुख करेंगे। इसके साथ ही प्रेस काउंसिल में शिकायत दर्ज कराएंगे।
मुंगेर में मांझी ने ये कहा था
गौरतलब है कि जीतन राम मांझी ने बिहार के मुंगेर जिले में आयोजित एक सम्मेलन में यह टिप्पणी की थी। उन्होंने बताया था कि झारखंड और दिल्ली के चुनावों में उनकी पार्टी को कोई सीट नहीं दी गई, जो उन्हें अन्यायपूर्ण लगा। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर उनकी पार्टी के पास वोट हैं, तो उन्हें सीट क्यों नहीं मिली।