logo

पेपर मिल के कर्मचारी को JCB ने कुचला, सीसीटीवी फुटेज में दिखा दिल दहलाने वाला मंजर

PULI1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पटना के दीदारगंज स्थित मातेश्वरी पेपर मिल में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। मिल के कर्मचारी को JCB ने कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान उपेंद्र राय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उपेंद्र राय महुली रक्षाबांध स्थित पेपर मिल में काम करते थे। घटना की जानकारी मिलते ही दीदारगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव की जांच की तो पाया कि मृतक का सिर पूरी तरह कुचला हुआ था। 

विशेष टीम का किया गया गठन
फतुहा SDPO निखिल कुमार के नेतृत्व में की गई जांच में CCTV फुटेज से चौंकाने वाला खुलासा हुआ। फुटेज में दिख रहा है कि जब उपेंद्र राय सो रहे थे, तभी एक JCB मशीन पीछे की ओर आई और उनके सिर को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी हो गई। घटना के बाद से जेसीबी चालक फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है।