द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक शख्स ने अपने ही बड़े भाई की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान डोमन सहनी के रूप में की गई है। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी तिलक सहनी फरार है। घटना शनिवार की शाम है, जो खाजेकलां के दीवान मोहल्ला हमामपर, शीशमहल के पास की है।वारदात की जानकारी मिलते ही पटना सिटी DSP-2 डॉ गौरव कुमार खाजेकला पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घटना को लेकर DSP ने कहा कि आपसी विवाद में छोटे भाई ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना की गंभीरता से जांच करने के लिए FSL और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाया गया है।
घटना के संबंध में मृतक के छोटा भाई बबलू सहनी ने जानकारी दी कि बड़ा भाई डोमन सहनी मजदूरी का काम करता था। शनिवार शाम को किसी बात पर डोमन सहनी का छोटे भाई तिलक सहनी के साथ विवाद हो गया। इसी विवाद ने खूनी रूप ले लिया और तिलक सहनी ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर डोमन को मौत के घाट उतार दिया। बताया गया कि डोमन को खून से लथपथ देखकर आरोपी मौके से भाग गया।घटना के बाद गंभीर हालत में डोमन को NMCH लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि डोमन के 6 बच्चे हैं। ऐसे में उसकी मौत के बाद घर में कोहराम मचा गया है। वहीं, खाजेकलां थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इसके साथ ही पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।