द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर ने यूट्यूब देखकर मरीज का इलाज किया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना तब सामने आई जब एक युवक को उल्टी की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवक की पहचान भोजपुर जिले के रहने वाले 23 वर्षीय युवक के रूप में हुई, जो CISF में चयनित हो चुका था। इस घटना के बाद मृतक के परिवारवालों ने अस्पताल के खिलाफ जमकर गुस्सा जताया और नर्सिंग होम में तोड़फोड़ की। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
मिली जानकारी के अनुसार, परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में डॉक्टरों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर इलाज किया। उनकी इस लापरवाही के कारण युवक की जान चली गई। परिजनों ने नर्सिंग होम के डॉक्टरों और स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यह गंभीर लापरवाही है। इसके साथ ही परिजनों ने पुलिस से अनुरोध किया है कि आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।
अस्पताल प्रबंधन ने नहीं दी प्रतिक्रिया
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के परिवारवालों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। हालांकि, इस मामले पर अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टरों और नर्सों के खिलाफ कोई भी प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार नहीं हैं। इस कारण अस्पताल से कोई बयान नहीं आया, जबकि पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामले की गहन जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।