logo

2 बच्चों की मां के साथ 4 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, एक आरोपी को पहचानती है पीड़िता

rape36.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र में एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और कहा है कि जब वह खेत में काम कर रही थी उस वक्त चार लड़के आए और जबरन महिला को उठाकर बगीचे की तरफ ले गये और वहां उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। बता दें कि महिला शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है। घटना बुधवार दोपहर 12:30 बजे की है। महिला ने बताया है कि वह एक आरोपी को पहचानती है। बाकी तीन आरोपियों को देखने के बाद वह पहचान जाएगी।

 
पालीगंज डीएसपी-2 उमेश्वर चौधरी ने बताया कि 'पीड़िता ने बुधवार की दोपहर में आवेदन दिया था। एक नामजद सहित अन्य अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है। इसमें एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महिला को मेडिकल जांच के लिए पटना एम्स भेजा गया है। पटना FSL टीम को भी सूचना दी गई है। जांच की जा रही है।'


आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि 'पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।'