logo

AJSU सुप्रीमो सुदेश महतो को खाली करना होगा सरकारी बंगला, 14 साल से था निवास; क्या बोले प्रतिक्रिया में यहां जानिए 

sudesh_mahto14.jpg

रांची 

विधानसभा चुनाव हारने के बाद आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो को अब कांके रोड स्थित आवास संख्या-5 को खाली करना होगा। मिली खबर के मुताबिक अब इस सरकारी बंगले में सीएम हेमंत सोरेन का आवासीय दफ्तर शिफ्ट किया जायेगा। इस संबंध में भवन निर्माण विभाग के अवर सचिव घरशोबित पंडित ने इसकी पुष्टि की है। बताया गया है कि भवन निर्माण विभाग कांके रोड स्थित सीएम के आवासीय दफ्तर का रिनोवेशन किया जायेगा। इसलिए उसे आवास संख्या-5 में अस्थायी रूप से शिफ्ट किया जाना है। 

क्या कहा सुदेश महतो
आवास खाली करने के संबंध में सुदेश महतो ने बयान दिया है। कहा है कि मेले लिए यह कोई बड़ा विषय नहीं है। आवास खाली कराना सरकार का निर्णय है। विधायक की हैसियत से यह बंगला मिला था। अब मैं विधायक भी नहीं हूं इसलिए छोड़ना ही पड़ेगा। ये पूछे जाने पर आप  साल 2014 में विधायक नहीं थे, फिर भी इस बंगले में कैसे रह रहे थे। जवाब में उन्होंने कहा कि तब सरकार ने नियम में बदलाव कर यह सुविधा मुहैया कराया था। सुदेश महतो ने आगे कहा कि इसबार उस बंगले को मिनिस्टर पुल में रखा गया है। इस लिहाज से मेरे लिए इस आवास का कोई मतलब नहीं है। 


सीएम हेमंत सोरेन को होगी ये सुविधा 

बता दें कि कांके रोड पर सीएम के आवासीय दफ्तर (सीएमओ) से सुदेश महतो का सरकारी बंगला लगा हुआ है। इसलिए सीएम को आवासीय कैंपस के रास्ते नये दफ्तर तक पहुंचने में सुविधा होगी। ये भी बता दें कि सीएम बनने के बावजूद हेमंत सोरेन कांके रोड स्थित उसी आवास में रह रहे हैं, जो उन्हें नेता प्रतिपक्ष के रूप में मिला था। उनके आवास से सीएम हाउस बिल्कुल लगा हुआ है, इसलिए वे सीएम हाउस का इस्तेमाल बड़ी-बड़ी बैठकों के लिए करते रहे हैं।

गौर करने वाली बात ये है कि सुदेश महतो चुनाव हार चुके हैं। इसलिए उन्हें सरकारी बंगले में रहने का कोई अधिकार नहीं है। जानकारी के मुताबिक सुदेश महतो आवास संख्या- 5 में साल 2009 से रह रहे हैं। पूर्व में इस बंगले में मुख्य सचिव रहते थे। 2009 में डिप्टी सीएम बनने पर सुदेश महतो ने इस आवास को अपने नाम से आवंटित करा लिया था।

 
 

Tags - Sudesh Mahato Sudesh Mahato News Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest