द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना में 2 दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट-2024 का आगाज हो गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन पटना के ज्ञान भवन में होगा, जिसमें 80 से ज्यादा कंपनियां शामिल होने वाली है। बता दें कि इस कार्यक्रम में 2 दिनों तक निवेशकों से इन्वेस्ट पर चर्चा होगी। इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मेलन का उद्घाटन राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया। इस मौके पर बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहे। जानकारी हो कि इस कार्यक्रम में 4-5 विशेष सेशन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें MSME (Micro, Small and Medium Enterprises) और स्टार्टअप पर चर्चा की जाएगी।डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किया संबोधित
बता दें कि कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि हमलोग आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि पहले हमें कुछ चीजों का एहसास नहीं था। उन्होंने कहा हमलोग जनसंख्या के मामले में बांग्लादेश और इंडोनेशिया से आगे निकल गए हैं। हमारे पास अनेकों प्रतिभा है। UPSC जैसी कठिन परीक्षा में सबसे ज्यादा बिहार के छात्र पास कर रहे हैं। ऐसे में अब इस प्रतिभा का हमें प्रयोग करना है।
निवेशकों से की सहयोग के लिए अपील
इस दौरान सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि पहले नेपाल से आने वाला पानी हमें बर्बाद करके चला जाता था। नेपाल के केवल 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने पर राज्य के लगभग 15 जिला उसमें डूब जाते थे। लेकिन नेपाल की ओर से इस बार साढ़े 6 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बावजूद एक भी प्रखंड में बाढ़ का पानी पूरी तरह नहीं आया। इस कारण कि हमलोग जल्द ही 5 बड़े डैम बनाने जा रहे हैं। आज ग्लोबल समिट के जरिए हमलोग कई क्षेत्रों में आगे जाना चाहते हैं। सम्राट चौधरी ने कहा ऐसे में निवेशकों से अपील है कि फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने में सहयोग करें।
बिहार रही है ज्ञान-विज्ञान की धरती
जानकारी हो कि कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बताया कि सरकार निवेशकों के साथ खड़ी है। बिहार शुरू से ही ज्ञान-विज्ञान की धरती रही है। हमलोग विकास के क्षेत्र में काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। केंद्र सरकार ने भी राज्य को एक्सप्रेस-वे की सौगात दी है। उन्होंने कहा कि इथेनॉल के क्षेत्र में पूरे देश में बिहार का नाम हो रहा है। साथ ही हमलोग क्राइम कंट्रोल पर भी काफी काम कर रहे हैं। हमने निवेशकों के लिए कई पॉलिसी बनाई है। इस कारण हमारी निवेशकों से अपील है कि बिहार की आर्थिक विकास में आपलोग भागीदार बने।