द फॉलोअप डेस्क
बिहार में आज यानी सोमवार को BPSC छात्रों के आंदोलन के समर्थन में चक्का जाम का ऐलान किया गया है। माले ने भी आइसा के चक्का जाम का समर्थन किया है, जिसका अब असर भी दिख रहा है। राज्य के दरभंगा, अरवल और आरा जिले में आइसा और लेफ्ट ने प्रदर्शन जारी रखा है। चक्का जाम को लेकर आरा में प्रदर्शनकारियों ने पैसेंजर ट्रेन को रोका, तो वहीं दरभंगा में संपर्कक्रांति एक्सप्रेस को रोका गया। बता दें कि इससे पूर्व रविवार को भी छात्रों के आंदोलन में जमकर बवाल हुआ था। इस दौरान पुलिस की ओर से कई छात्रों पर लाठी चार्ज कर उन्हें जेपी गोलंबर से खदेड़ा गया था। पुलिस ने छात्रों को हटाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया था।
प्रशांत किशोर ने किया छात्रों का समर्थन
जानकारी हो कि जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर भी छात्रों के इस आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे थे। उन्होंने छात्रों के साथ मार्च भी निकाला था। हालांकि, वो जेपी गोलंबर से चले गए थे, जिसके बाद छात्रों को वहां से हटाने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का सहारा लिया। इस मामले में पुलिस ने प्रशांत किशोर समेत 21 लोगों पर नामजद और करीब 600 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की थी।तेजस्वी ने लगाया प्रशांत पर आरोप
वहीं, प्रशांत किशोर का छात्र आंदोलन को समर्थन करने पहुंचना राजद नेता तेजस्वी यादव को अच्छा नहीं लगा। इसे लेकर तेजस्वी ने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाया कि कुछ लोग इस आंदोलन को हाइजैक करना चाहते हैं। इस पर तेजस्वी ने कहा था कि साजिश के तहत छात्रों के आंदोलन को पहले गांधी मैदान, फिर जेपी गोलंबर ले जाया गया। यदि आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से होता तो इसका असर भी ज्यादा होता।
राजभवन जाएंगे पप्पू यादव
इधर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर को घेरते हुए कहा है कि प्रशांत किशोर खुद नया नेता बने हैं और छात्रों को धमका रहे हैं। अपनी औकात का धौंस दिखा रहे हैं। पप्पू यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर का अहंकार टपक रहा है। छात्रों के सामने जब बड़ी-बड़ी सरकार उड़ गई, तो आप क्या चीज हैं। छात्रों पर पुलिस लाठीचार्ज कर रही थी और आप पीठ दिखा कर भाग गए। बता दें कि रविवार निर्दलीय सांसद पप्पू यादव PMCH में घायल छात्रों से मिलने पहुंचे थे। इसे लेकर उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें सांसद ने लिखा कि BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज अक्षम्य अपराध है। इसके खिलाफ हर क़ीमत पर लड़ाई लड़ेंगे। PMCH में घायल छात्रों से मुलाकात की है। पप्पू यादव ने कहा कि वो सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और न्याय के लिए हर द्वार जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में अन्याय नहीं होने देंगे। बच्चों के लिए मर मिटने को तैयार हैं।