logo

सब्जी के लिए बड़ा आलू काटने पर पति भड़का, पत्नी की कुदाल से काटकर की हत्या 

crime55.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के मधुबनी जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। विशफी प्रखंड के पतौना थाना क्षेत्र के तेघरा गांव में मामूली विवाद के बाद एक पति ने अपनी पत्नी की कुदाल से काटकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान 25 वर्षीय सोनी देवी के रूप में हुई है। 

परिजनों के मुताबिक सोनी देवी की शादी 4 साल पहले बड़े धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। घटना के दिन भी किसी छोटी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई थी। इसी दौरान गुस्से में आकर पति ने घर में रखी कुदाल उठाई और सोनी देवी पर हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतका का 9 महीने का एक छोटा बच्चा भी है। 

स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के समय सोनी सब्जी काट रही थी। आरोप है कि आलू को बड़े टुकड़ों में काटने को लेकर पति नाराज हो गया और गुस्से में कुदाल से हमला कर दिया। पड़ोसियों ने घटना की सूचना मृतका के मायके वालों को दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बेटी की हालत देखकर बदहवास हो गए। मृतका के चाचा ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की। एफएसएल टीम ने भी मौके से कुदाल, साड़ी पेटीकोट और खून के सैंपल जब्त किए हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति, उसकी सास और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। 


 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News Wife murdered Husband murdered