द फॉलोअप डेस्क
बिहार के नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जैतीपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर उसका शव कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पड़ोस में एक शादी समारोह चल रहा था। पत्नी गीत गाने के लिए कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। जब शाम को पति घर लौटा, तो दोनों के बीच इसी बात पर झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गयी कि पति और ससुर ने मिलकर महिला की जमकर पिटाई की और फिर उसे कुएं में फेंक दिया, ताकि मामला हादसा लगे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं से महिला का शव बरामद किया। मृतका की पहचान 20 वर्षीय फुला देवी के रूप में हुई है, जो जैतीपुर गांव के मंटू रविदास की पत्नी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तलाशी और पूछताछ जारी है।
मृतक के भाई देवेश कुमार ने बताया कि सुबह गांव के एक पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि उसकी बहन को मारकर कुएं में फेंका गया है। इसके बाद गांव वालों की मदद से पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को हिरासत में लिया। फुला देवी की शादी साल 2014 में मंटू रविदास से हुई थी। उसे 2 बेटे और एक बेटी हैं। फुला पेंदापुर गांव निवासी स्व. संजय रविदास की बेटी थी। चंडी थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया, "फिलाहाल यह मामला पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद का लग रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। पति से पूछताछ जारी है और पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।