द फॉलोअप डेस्क
सिरमटोली सरना स्थल के सामने बनाए गए रैम्प के खिलाफ आदिवासी संगठनों ने हरमू रोड से लेकर विधानसभा तक मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। आदिवासी समुदाय के लोग इस रैम्प को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं, क्योंकि सिरमटोली सरना स्थल आदिवासियों के लिए एक पवित्र स्थान है, जहां हर साल लाखों लोग सरहुल शोभायात्रा में शामिल होते हैं।
दरअसल, राजेन्द्र चौक से सिरमटोली तक फ्लाईओवर बनाया गया है और अब सिरमटोली सरना स्थल के ठीक सामने वाहनों के आवागमन के लिए रैम्प तैयार किया जा रहा है। आदिवासी मुलवासी मंच के अध्यक्ष सूरज टोप्पो ने कहा कि पिछले दो महीने से वे रैम्प को हटाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है।
उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासियों के धार्मिक स्थल के सामने रैम्प बनाने के बजाय ओवरब्रिज को आगे बढ़ाया जाए, ताकि सरहुल शोभायात्रा में कोई परेशानी न हो। इस विरोध प्रदर्शन में बबलु मुंडा, सूरज टोप्पो, अमित मुंडा, मोहन तिर्की, विजय कुमार उरांव समेत सैकड़ों आदिवासी संगठन के लोग शामिल थे।