logo

पटना HC में आज BPSC परीक्षा रद्द करने पर सुनवाई, अभ्यर्थियों की नजर अदालत के फैसले पर टिकी

bpscc.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार में BPSC अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है। ऐसे में आज का दिन उनके लिए खास मायने रखता है। इसका कारण है कि आज यानी 4 फरवरी को पटना हाईकोर्ट में BPSC की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द किए जाने की याचिका पर सुनवाई होने वाली है। जानकारी हो कि इससे पहले पिछले महीने इस याचिका पर सुनवाई टल गई थी। लेकिन अब 4 फरवरी को सुनवाई की नई तारीख तय की गई है। बताया जा रहा है कि अदालत ने BPSC और राज्य सरकार को 30 जनवरी तक जवाब देने का समय दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब BPSC ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट ने पहले की सुनवाई में 70वीं पीटी परीक्षा के रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद 16 जनवरी को हुई सुनवाई में कोर्ट ने स्पष्ट किया था कि रिजल्ट जारी किया जाएगा, लेकिन इसका अंतिम निर्णय याचिका के फैसले पर निर्भर करेगा।राजनीतिक दल भी कर रहे अभ्यर्थियों का समर्थन
इसी बीच BPSC अभ्यर्थी 31 जनवरी को पटना की सड़कों पर उतर आए थे और विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान उनकी पुलिस के साथ हल्की झड़प भी हुई थी। बता दें कि इस मामले में छात्रों का आरोप है कि पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर 70वीं पीटी परीक्षा में धांधली हुई थी। इस वजह से छात्र सभी परीक्षा केंद्रों पर हुई पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। यह आंदोलन कई दिनों से जारी है, जिसमें छात्र-छात्राओं को विभिन्न राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिल रहा है।

Tags - Patna HC Hearing BPSC Exam Cancellation 70th BPSC Exam Bihar News Latest News Breaking News