logo

स्वास्थ्य विभाग ने किया युवा वर्ग के लिए सरकारी नौकरी का ऐलान, 3326 पदों पर होगी बहाली 

manggugyujtjtgj.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवा वर्ग के लिए खुशखबरी है। स्वास्थ्य विभाग ने ऐलान किया है कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में 3326 पदों पर बहाली होने वाली है। इस बात की जानकारी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी है। उन्होंने बताया कि राज्य में 3 हजार 326 ड्रेसर के पदों पर जल्द ही बहाली होगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तकनीकी सेवा आयोग को अधियाचना भेज दी है।

राज्य में होगा कई अस्पतालों का उद्घाटन
यह जानकारी साझा करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को बताया कि आने वाले 2 महीनों में राज्य में कई अस्पतालों का भी उद्घाटन होगा। इससे राज्य में स्वास्थ्य सेवा सुदृढ़ होने के साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। वहीं, अस्पतालों में विभिन्न पदों पर नियुक्ति होने से भर्ती मरीजों को भी इलाज में सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि काफी समय से विभाग की ओर से ड्रेसर बहाली की तैयारी की जा रही थी। सीएम नीतीश कुमार ने संज्ञान लेने के बाद अब बहुत जल्द बहाली प्रक्रिया पूरी होने वाली है।अस्पताल में कंपाउंडर और ड्रेसर की भूमिका अहम
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अस्पतालों में मरीजों के इलाज के दौरान कंपाउंडर और ड्रेसर की भूमिका अहम होती है। इनके अभाव में मरीजों को परेशानी होती है। ड्रेसर मरीजों की चोट पर मरहम-पट्टी करने के साथ ही उन्हें बुनियादी चिकित्सा और देखभाल देने में भी मदद करते हैं। इस दौरान RJD को घेरते मंगल पांडेय ने कहा कि राजद शासनकाल में ड्रेसर तो दूर की बात है, अस्पतालों में चिकित्सकों, भवनों, ओटी, नर्सिंग स्टाफ और दवाइयों की भी घोर कमी रहती थी। वहीं, आज सुशासन की सरकार में सभी अस्पतालों में दवा की उपलब्धता शत-प्रतिशत रहती है। इस भर्ती के बाद सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी।नौकरी और रोजगार सरकार की प्राथमिकता
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन दिनों राज्य में सरकार की प्राथमिकता नौकरी और रोजगार है। इसलिए सभी विभागों में खाली पड़े पदों पर लगातार भर्ती की जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वादा किया है कि राज्य के बेरोजगारों को 30 लाख से ज्यादा नौकरी और रोजगार देंगे। 

Tags - Health Department Bihar Government Government Jobs Jobs for Youth 3326 posts Health News Bihar News