द फॉलोअप डेस्क
बिहार में इस बार होली की छुट्टियों का खास असर देखा जा रहा है। इसका कारण है कि बिहार में सरकारी कार्यालयों, बैंकों और स्कूलों में लगातार 3 दिन की छुट्टियां रहेंगी। इस दौरान 14, 15 और 16 मार्च को ये सभी संस्थान बंद रहेंगे, जिससे कर्मचारियों और आम लोगों को लंबी छुट्टियों का फायदा मिलेगा।
13 मार्च तक निपटाएं सभी काम
ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी सरकारी या बैंकिंग काम निपटाना है, तो 13 मार्च तक इसे निपटा लें। क्योंकि इसके बाद 3 दिन तक सभी सेवाएं बाधित रहेंगी। फिर 17 मार्च को ही कार्यालय और बैंक खुलेंगे, तभी आपका काम हो पाएगा। सरकार ने जारी किया कैलेंडर
बता दें कि बिहार सरकार द्वारा जारी किए गए जनवरी 2025 के कैलेंडर के अनुसार, 14 और 15 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी। जबकि 16 मार्च को रविवार होने की वजह से दफ्तर बंद रहेंगे। इस तरह सरकारी कर्मचारियों को 3 दिन लगातार अवकाश मिलेगा। वहीं, बैंककर्मियों के लिए भी 14 और 15 मार्च को होली की छुट्टी होगी। इसके बाद 16 मार्च को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। इस तरह प्रदेश के सभी बैंक 14, 15 और 16 मार्च को बंद रहेंगे।
13 मार्च को नहीं होगी परीक्षा
इसके अलावा बिहार के सरकारी स्कूलों में भी 14 से 16 मार्च तक छुट्टी रहेगी। हालांकि, 13 मार्च को होलिका दहन के दिन स्कूल खुले रहेंगे। लेकिन इस दिन कोई परीक्षा नहीं होगी। शिक्षक स्कूल में उपस्थित रहेंगे, लेकिन छात्रों को छुट्टी मिलेगी।