logo

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की युवती की फोटो, टूट गई शादी; पीड़िता ने दर्ज कराया केस

instagramm.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के भागलपुर में एक युवती की एडिटेड फोटो पोस्ट करने के कारण उसकी शादी टूट गयी। वहीं, इस मामले में अब युवती ने आरोपी के खिलाफ साइबर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। पीड़ित युवती कहलगांव की रहने वाली है। बताया गया कि सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फेक आइडी बनाकर एडिटेड फोटो पोस्ट करने की वजह से उसकी शादी से पहले तय रिश्ता टूट गया। आरोपी युवक ने पहले भी पीड़िता को ब्लैकमेल किया है, जिसकी शिकायत वरीय पुलिस पदाधिकारियों के पास भी की गई थी। इस मामले में समझौता हुआ था और आरोपी ने माफीनामा भी दिया था। लेकिन फिर भी ब्लैकमेलर की हरकतें खत्म नहीं हुई। इस कारण अब पीड़ित युवती को आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कराना पड़ रहा है। क्या है पूरा मामला
बता दें कि इस मामले में शादी टूटने के बाद पीड़िता ने सुलतानगंज के नारायणपुर निवासी कुंदन कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवायी है। वहीं, पीड़िता ने थाना में जो आवेदन दिया है, उसमें बताया गया कि आरोपी ने उसकी फोटो का गलत इस्तेमाल कर 5 सितंबर 2024 को एक फेक इंस्टाग्राम आइडी बनाया। इसके बाद वह पीड़िता की सारी फोटो एडिट कर पोस्ट करने लगा। इसी बीच युवती की शादी तय हो गयी। फिर आरोपी कुंदन ने किसी तरह युवती के होने वाले पति और सास का नंबर निकाल लिया। इसके बाद एडिट किए हुए फोटो को उनके मोबाइल पर भेज दिया।आरोपी ने पीड़िता के होने वाले ससुराल वालों को भेजी तस्वीरें
आरोपी कुंदन ने पीड़िता के माता-पिता को फोन कर परेशान करना शुरू किया। इसके बाद उसने युवती की होने वाली सास को युवती की सिंदूर वाली कुछ एडिटेड फोटो भेज दिए। इस कारण उसकी शादी टूट गयी। वहीं, युवती ने उक्त मामले को लेकर पहले भी कोतवाली परिसर स्थित DSP कार्यालय में शिकायत की थी। इसके बाद आरोपी ने DSP के सामने माफीनामा सौंपा और दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की बात कही। लेकिन फिर भी उसकी हरकते नहीं रूकी। इस कारण अब आरोपी कुंदन की हरकतों से तंग आकर उन्होंने मामले में कानूनी लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है और केस दर्ज कराया है।

Tags - Instagram Post Girl’s Photo BlackmailingSocial MediaCase Filed Kahalgaon Bhagalpur News Bihar NewsMarriage Broke