logo

इस शहर में रहस्यमयी बीमारी से हो रही बच्चों की मौत, अबतक 4 ने तोड़ा दम; स्वास्थ्य विभाग चिंतित 

DEATH10.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के किशनगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक रहस्यमयी बीमारी के कारण बच्चों की मौत हो रही है। यहां जिले के दिघलबैंक प्रखंड के जागीर पदमपुर पंचायत अंतर्गत कटहलबाड़ी में एक ही परिवार के 3 बच्चों ने रहस्यमयी बीमारी के कारण दम तोड़ दिया। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। वहीं, एक और इलाजरत बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। इस बच्चे ने शनिवार देर रात PMCH में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

4 बच्चों की गई जान
बता दें कि बीते दिनों कटहलबाड़ी में एक ही परिवार के 3 बच्चों की अचानक मौत हो गयी। वहीं, इस मौत की वजह न अब तक ग्रामीण समझ सके हैं, न ही स्वास्थ्य विभाग। शनिवार को इसी बीमारी से चौथी मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। शनिवार को जिस बच्चे की मौत हुई, उसे  पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन जब बच्चे की स्थिति सही नहीं हुई, तो स्वास्थ्य विभाग ने बच्चे को पटना भेजा। यहां इलाज के दौरान PMCH में उसकी मौत हो गई। इसके बाद रविवार को परिजन बच्चे का शव लेकर घर लौट आए।स्वास्थ्य विभाग है चिंतित
गांव में 4 बच्चों की मौत के बाद रहस्यमयी बीमारी को लेकर डर का माहौल है। वहीं, इसे लेकर स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की टीम ने भी गांव का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान घटना से चिंतित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों से अपील की है कि वो अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। इस दौरान रहस्यमयी बीमारी का पता लगाने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति और प्रशासन की ओर से हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। बता दें कि इस मामले में मृत बच्चों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं।

जांच के बाद मिलेगी बीमारी की जानकारी
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सैंपल की विस्तृत जांच के बाद इन मौतों का वास्तविक कारण पता चल पाएगा। फिलहाल, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में ही मौजूद है। इसके साथ ही ग्रामीण भी बच्चों की सेहत पर निगरानी कर रहे हैं।


 
 

Tags - Health department Mysterious disease 4 died Bihar News Bihar latest News

Trending Now