logo

बुकिंग के बाद लोगों को नहीं दिया फ्लैट, पटना के इस बिल्डर की जमीन होगी नीलाम

FJHFKUGUIG.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार की राजधानी पटना में फ्लैट और प्लॉट का आवंटन नहीं करने व पैसे नहीं लौटाने पर अग्रणी होम्स की करीब 85 डिसमिल जमीन नीलाम की जाएगी। इस नीलामी में पूर्ण पारदर्शिता और अधिक से अधिक की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बिहार सरकार की ई प्रोक्योरमेंट प्लेटफॉर्म (https //eproc2.bihar.gov.in) पर इसकी ई-नीलामी होगी। ऐसे लोग जो इसमें भाग लेना चाहते हैं, उन्हें ई प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर सबसे पहले निबंधन कराना होगा। इसे लेकर नीलाम पत्र पदाधिकारी सह विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी ने नोटिस जारी किया है।आलोक कुमार हैं अग्रणी होम्स के डायरेक्टर
इस मामले में बताया जा रहा है कि मेसर्स अग्रणी होम्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आलोक कुमार हैं। इनकी पटना सिटी थाना क्षेत्र के धवलपुरा मौजा में मौजूद 85.6098 डिसमिल जमीन की ई-नीलामी की जाएगी। बता दें, इस जमीन की जमाबंदी अग्रणी होम्स रीयल मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से ही है।क्या है ई-ऑक्शन का शुल्क
आपको बता दें, इस दौरान संबंधित जमीन को पहले ही अटैच किया जा चुका है। वहीं, ई-ऑक्शन का शुल्क 5900 रुपये है। यह NEFT, RTGS और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से वेबसाइट पर स्वीकार किया जाएगा। इसमें जमीन की न्यूनतम बोली की राशि 5 करोड़ 17 लाख 51 हजार 800 रुपये रखी गई है। ई-नीलामी की प्रक्रिया 16 दिसंबर को 11:00 से 14:00 बजे तक होगी। 

Tags - Bihar News News Bihar Bihar latest News News Bihar live Breaking