द फॉलोअप डेस्क
बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। इस वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को सूचना दी गयी, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गयी है।
स्कूल छोड़कर लौट रहे युवक को मारी गोली
जानकारी के मुताबिक पटना सिटी के छोटी मंदिर के पास साहिल कुमार नाम का युवक अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर लौट रहा था। इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।