logo

बेखौफ अपराधियों ने ईंट-भट्ठा पर मुंशी का गला रेतकर की हत्या, SIT कर रही जांच

CRIME3.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के गया से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां अपराधियों ने ईंट-भट्ठा पर काम करने वाले मुंशी की गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मुंशी रामवृक्ष यादव के रूप में की गई है।  घटना डोभी थाना क्षेत्र के पिरासिन गांव की है। मामले की जानकारी मिलते ही डोभी थाना के थानेदार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की। इस हत्याकांड की जांच के लिए SIT की टीम का भी गठन किया गया है। इसके बाद डॉग स्क्वायड और FSL की टीम भी मौके पर पहुंची।

ईंट-भट्ठा पर की गई रामवृक्ष की हत्या
बता दें कि अपराधियों ने ईंट भट्ठा पर मुंशी रामवृक्ष यादव को अपना शिकार बनाया। वहीं, इस हत्याकांड के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है। इस मामले में गया SSP के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एक SIT का गठन किया गया है। शेरघाटी-2 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में बनी विशेष टीम हत्याकांड की जांच करेगी। इसके अलावा गया के नगर पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी-2 को भी घटनास्थल पर भेजा गया।SIT  कर रही मामले की जांच
जानकारी हो कि मौके पर पहुंचे नगर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद डॉग स्क्वाड, FSL और तकनीकी टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया। इस दौरान विशेष टीम ने तकनीकी अनुसंधान शुरू कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने डोभी थाना में केस दर्ज किया है। इसके साथ ही दावा किया गया है कि जल्द ही इस वारदात में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags - Gaya Murder Clerk Killed Brick Kiln SIT Investigation