logo

पटना में बेखौफ अपराधी, रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी पर चलाई गोली; फरार

firing_crime.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार में बेलगाम होते अपराधी हर रोज नई वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार को बेखौफ अपराधियों ने पटना के राजीवनगर थाना से महज 50 मीटर दूर स्थित विजय ट्रेडर्स के मालिक सुमित यादव पर रंगदारी नहीं देने के कारण फायरिंग कर दी। बता दें, बुलेट सवार 2 अपराधियों ने कारोबारी से 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी और जब कारोबारी ने रंगदारी देने से मना किया तो उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हालांकि, इस घटना में कारोबारी सुमित यादव की जान बच गई। वहीं, घटना के बाद से दोनों अपराधी फरार हैं। फायरिंग की जानकारी मिलने पर राजीवनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुकान से एक जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया है।CCTV में कैद हुए अपराधी
इस घटना के बाद कारोबारियों में डर का माहौल है। जानकारी हो, कुछ दिन पहले भी अपराधियों ने पटना में एक कारोबारी के घर में घुसकर हत्या कर दी थी। वहीं, इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक जब अपराधी सुमित पर ताबड़तोड़ गोली चला रहे थे, तो गोलियों की आवाज सुनकर इलाके के सभी दुकानदारों ने अपने दुकान का शटर गिरा दिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के CCTV सीटीवी फुटेज खंगाले। इस दौरान पुलिस के हाथ वारदात का फुटेज भी लगा, जिसमें बुलेट सवार 2 लोग दिखाई दे रहे हैं। वहीं, घटना में पीड़ित सुमित थाना के सामने टावर गली के निवासी बताए जा रहे हैं।रंगदारी नहीं देने पर मारी गोली, कहा... 
इस घटना के बारे में कारोबारी सुमित ने बताया कि पंकज शर्मा और रत्नेश यादव बुलेट पर सवार होकर आये थे। दुकान में आते ही दोनों पूछने लगे कि सुमित कहां है। जब उन्होंने मुझे देखा, तो गाली-गलौज शुरू कर दी। बदमाशों ने सुमित से कहा कि ‘रंगदारी नहीं दोगे, अब गोली खाओ’। सुमित ने कहा कि रंगदारी मांगने की घटना यह पहली बार नहीं हुई है। 2 महीने पहले भी पंकज शर्मा ने उनसे फोन पर रंगदारी मांगी थी। इसके बाद सुमित राजीवनगर थाने में पंकज शर्मा और रत्नेश यादव के खिलाफ रंगदारी की प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी।


 

Tags - Patna opened fire on businessman money extortion absconding Bihar News News Bihar Bihar latest News