logo

पिता के पास लाखों रुपए फिर भी पैसों के खातिर टूटी बेटी की शादी, युवती ने की आत्महत्या 

फंदा.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

पैसे के अभाव में शादी का रिश्ता टूटा तो 22 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली। मामला मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र का है। अब मृतका के परिजन शव को लेकर कर्जदार के घर पर धरने पर बैठ गए हैं.
दरअसल मीनापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को 24 साल की एक युवती ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के एसकेएमसीएच भेज दिया गया है। लड़की के पिता ने पुलिस को बताया कि रविवार दोपहर करीब एक बजे वह दवा लेने के लिए मुजफ्फरपुर गये थे। पत्नी, पुत्र के साथ पैतृक आवास में खेत देखने गई थी। इसी बीच पुत्री ने आत्महत्या कर ली। करीब तीन बजे पड़ोसी की नजर युवती पर पड़ी। 
इधर, थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है। सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। मीनापुर थाना क्षेत्र की युवती की शादी मड़वन प्रखण्ड के लड़के से तय हुई थी। चार माह पहले हिन्दू रीति रिवाज से छेका भी संपन्न हुआ था। 
इधर शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन धरने पर बैठ गए। मृतका के पिता का कहना है कि उनका 14 लाख रुपये बाकी था। बेटी की शादी को लेकर लगातार पैसे वापस देने की मांग करते रहे।

लेकिन गांव के ही एक व्यक्ति ने उनके पैसे नहीं लौटाये और सिर्फ आश्वासन ही दिया करता था। उनका का कहना है कि मेरी बेटी की शादी पैसे के अभाव में टूट गयी है। आगे बताते हैं कि पैसे को लेकर ब्रह्मपुरा थाना में 30 मई 2024 को कांड 112/2024 दर्ज कराया, लेकिन अब तक पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है। बहरहाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश के साथ परिजन को समझाने बुझाने का प्रयास किया ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके।

Tags - BIHARBIHARNEWSBIHARPOSTBIHARWEDINGCRIMEPOSTCRIMENEWS