logo

दारोगा हत्याकांड में DIG का बड़ा एक्शन, SHO समेत 3 पुलिसकर्मियों पर लिया ये एक्शन

9801.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के अररिया जिले में पुलिस टीम पर हुए हमले को लेकर अब बड़ा एक्शन लिया गया है। इस मामले में पुलिस प्रशासन ने SHO सहित 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले नरपतगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौक पर गांजा तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी की थी। इस दौरान आरोपियों को छुड़ाने के लिए तस्करों के समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में ASI राजीव रंजन मल्ल गंभीर रूप से घायल हो गए। फिर बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।DIG ने की मामले की जांच
यह घटना 12 मार्च की रात होली से ठीक पहले हुई थी, जिससे राज्य की सियासत गरमा गई थी। विपक्ष ने भी इसे मुद्दा बना कर सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए DGP और मुख्य सचिव को तलब किया और कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्णिया रेंज के DIG ने जांच शुरू की।

वहीं, पुलिस जांच में थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह और वाहन चालक होमगार्ड जवान अजय कुमार पासवान की लापरवाही सामने आई है। इस पर DIG ने सख्त एक्शन लेते हुए SHO समेत तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।

Tags - Araria Police Inspector Murder 3 Policemen Suspended Bihar News Latest News Breaking News