द फॉलोअप डेस्क
बिहार के कैमूर जिले में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो सड़क किनारे एक कंटेनर से टकरा गयी। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना रविवार सुबह करीब 5:30 बजे कुदरा थाना क्षेत्र के चिलबिली के पास हुई। मृतकों में लखीसराय के एटा गांव की मीरा देवी (50) शामिल हैं। बाकी 2 मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पायी है।
इस हादसे में स्कॉर्पियो चालक समेत 4 लोग घायल हुए हैं। घायलों में धनबाद के सीकरी गांव की सूची देवी (55) और सुधा देवी (35), जमुई निवासी स्कॉर्पियो चालक मोहम्मद कौशल (52) और लखीसराय के एटा गांव निवासी सोनी कुमारी (22) शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े कंटेनर से जा टकराई। गाड़ी में कुल 7 लोग सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक व्यक्ति गाड़ी में ही फंस गया, जबकि एक युवक झटके से खिड़की के शीशे से बाहर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस और एनएचएआई को दी। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कुदरा ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए सभी को भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। कुदरा थाने के पीटीसी गुप्तेश्वर कुमार ने इस घटना की पुष्टि की है।