logo

BPSC परीक्षा घोटाला : प्रशासन की रोक के बावजूद पटना के गांधी मैदान में जुटे स्टूडेंट्स, PK ने की छात्रों से बात 

pk4.jpg

पटना 

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बीपीएसी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन ने सुर्खियां बटोरीं। जिला प्रशासन द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद छात्र संसद के आयोजन के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मैदान में जुटे। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के समर्थन में पहुंचे इन छात्रों ने अपनी मांगों को जोरदार तरीके से उठाया।
प्रशासन ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए छात्र संसद की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। इसके बावजूद, प्रदर्शनकारियों ने गांधी मैदान में नारेबाजी की और अपनी मांगों को दोहराया। स्थिति को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई और गांधी मैदान के अधिकांश गेट बंद कर दिए गए। सिर्फ 6 नंबर गेट खुला रखा गया, जिससे आने-जाने में लोगों को खासी परेशानी हुई। कई प्रदर्शनकारी बाउंड्री फांदकर मैदान में घुसते देखे गए।
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांग थी कि 70वीं बीपीएसी परीक्षा को रद्द किया जाए और फिर से आयोजित किया जाए। छात्रों ने आरोप लगाया कि परीक्षा में पेपर लीक हुआ था, जिससे निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं। इस विरोध प्रदर्शन में महिला अभ्यर्थियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता भी छात्रों का समर्थन देने पहुंचे। गांधी मूर्ति के नीचे प्रदर्शन करने की इजाजत न मिलने के बावजूद, प्रदर्शनकारियों ने वहीं बैठकर नारेबाजी की। पुलिस प्रशासन प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश करता रहा, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे।
एक छात्र ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी को लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत विरोध जताने की आजादी है। उन्होंने बीपीएससी पर परीक्षा को रद्द करने और फिर से आयोजित करने की मांग की। इस बीच, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है।
 

Tags - Bpscbpscexambiharnewsbiharpostprashantkishorjansuraajparty