logo

बिहार में 5 जिलों के डीईओ पर लगा लापरवाही का आरोप, शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन 

bihar_govt_education_dept.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के पांच जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों पर शिक्षा विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है। कार्रवाई का कारण इन पांचों अधिकारियों पर घोर लापरवाही बरतने का आरोप है। विभाग के निर्देश के बावजूद 9 अक्टूबर तक भुगतान नहीं होने पर, अपर सचिव संजय कुमार की अनुशंसा में विभागीय कार्रवाई की गई। नतीजतन, अब इन सभी अधिकारियों पर गाज गिरना लगभग तय हो चुका है।

आपको बता दें, यह कार्रवाई शिक्षा विभाग ने तय तिथि तक मानदेय भुगतान नहीं करने पर की है। इनमें पटना, सिवान, जमुई, बांका और सहरसा जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) पर कार्रवाई की गई है। अपर सचिव संजय कुमार ने इन सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई चलाने की अनुशंसा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी से की है।विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा विद्यालय सहायक और विद्यालय परिचारी एवं ऑपरेटर का सितंबर माह के मानदेय का भुगतान तय तिथि तक नहीं किए जाने पर की गई है। जानकारी हो, यह निर्देश है कि शिक्षा विभाग का वेतन एवं मानदेय का भुगतान हर माह के पहले हफ्ते में किया जाए। लेकिन, 8 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई समीक्षा में पाया गया कि कई जिलों में भुगतान लंबित है। इसके बाद सभी डीईओ को 9 अक्टूबर तक भुगतान का निर्देश दिया गया। तय समय पर भुगतान नहीं होने पर सभी पर कार्रवाई की गई। 

Tags - DEO 5 districts Education Department Bihar News News Bihar