द फॉलोअप डेस्क
बिहार में डेंगू के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। यहां राजधानी पटना के एनएमसीएच के मेडिसिन वार्ड में भर्ती 70 वर्षीय वृद्ध की मौत डेंगू से हो गई। अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मृतक नालंदा के नगरनौसा के रहने वाले थे, जिन्हें बेहद गंभीर हालात में 13 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान डेंगू पीड़ित की मौत हो गई। केवल 1 दिन मंगलवार को पटना में डेंगू के कुल 58 नए मामले सामने आए। 2000 से पार हुई पीड़ितों की संख्या
बता दें, पटना में डेंगू से पीड़ित लोगों की संख्या अबतक बढ़कर 2373 हो गई है। मंगलवार 15 अक्टूबर को पटना में पाटलिपुत्र से 20, कंकड़बाग से 19, एनसीसी से 6 और अजीमाबाद व बांकीपुर से 2-2 पीड़ित मिले। वहीं, 1 पीड़ित की पहचान अभी नहीं हो पाई है। जबकि राजधानी के आस-पास के प्रखंडों में दानापुर और फुलवारीशरीफ से 3-3 तथा मनेर और संपतचक से भी 1-1 डेंगू के मरीज मिले हैं।
बिहार में लगातार बढ़ रहे डेंगू मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है। इसे लेकर विभाग को मंगलवार को मिली रिपोर्ट के मुताबिक, राज्यभर में सोमवार (14 अक्टूबर) को डेंगू के 130 नए मरीज मिले हैं। जिसमें 58 डेंगू पीड़ित पटना के ही हैं। साल 2024 में एक जनवरी से 14 अक्टूबर तक राज्यभर में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 4830 हो गई है। जबकि पटना में 2391 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। अबतक डेंगू से 12 लोगों की मौत हो चुकी है।