द फॉलोअप डेस्क
अगर आप पटना एयरपोर्ट जाने की योजना बना रहे हैं या आपकी फ्लाइट है, तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है। आपको एयरपोर्ट के लिए समय से थोड़ा पहले घर से निकलने का प्लान बनाना पड़ सकता है। इसका कारण है कि पटना के जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी एक अपडेट सामने आई है। एयरपोर्ट के विस्तार कार्य को लेकर कुछ अहम बदलाव हुए हैं। ऐसे में एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में थोड़ा और समय लग सकता है। इससे एक बात साफ हो गई है कि आने वाले कुछ महीनों तक यात्रियों को पुराने टर्मिनल से ही यात्रा करनी पड़ेगी। 1400 करोड़ की लागत से हो रहा विस्तार
मिली जानकारी के अनुसार, पटना एयरपोर्ट के विस्तार और मेकओवर पर करीब 1400 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत नए टर्मिनल बिल्डिंग के साथ-साथ एयर ट्रैफिक सर्विस बिल्डिंग, समानांतर ट्रैक, कार्गो कॉम्प्लेक्स, पार्किंग बिल्डिंग और जी प्लस वन बिल्डिंग का निर्माण भी होना था।
AAI के चेयरमैन ने क्या बताया
बता दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के चेयरमैन विपिन कुमार ने पहले यह भरोसा दिलाया था कि यह सभी काम जनवरी 2025 तक पूरे हो जाएंगे। हालांकि, ताजा अपडेट की माने तो इस कार्य को पूरा होने में अभी और समय लग सकता है। AAI के सीनियर अधिकारी के अनुसार, मौजूदा काम में 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। लेकिन अभी कुछ समस्याओं का सामना यात्रियों को करना पड़ सकता है।